

लखीमपुर खीरी में बुजुर्ग ने सिर पर लगाने वाले हेलमेट पर एक पंखा और सोलर प्लेट लगाकर नई तकनीकी का इजाद किया है। उनका कहना है कि इससे उन्हें धूप नहीं लगती और गर्मी से भी बचे रहते हैं।
सिर पर पंखा बांधकर चलने वाले इन बुजुर्ग का नाम है लल्लू राम। वैसे तो लल्लू राम काले धागे में नींबू और हरी मिर्च बांधकर लोगों को बुरी नजर से बचाने का काम करते हैं। वह सुबह बाजार से नींबू और हरी मिर्च खरीदकर उसे काले धागे में पिरोकर दुकानों पर लटकाने जाते हैं। इससे उनके परिवार की आजीविका चलती है।
ये चाचा ‘Lallantop’ है।
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 20, 2022
चाचा ने सर पर सोलर प्लेट लगाया है और उससे पंखा जोड़ को कडी धूप में मस्त ठंडी हवा का आनंद ले रहे है। pic.twitter.com/uJe3AZVt7C
इन साधु को लोग लल्लू राम कहते हैं
लल्लू राम ने बताया, ” आदमी की पहचान उसके चेहरे से होती है। इस कड़ी धूप में उनका चेहरा झुलसने लगा था। फिर उनके दिमाग में आया क्यों ना कुछ नई तकनीक अपनाई जाए जिससे चेहरा भी न झुलसे और गर्मी न लगे।”
सिर पर पंखा, पीठ पर सोलर पैनल
वह कहते हैं, ” प्लास्टिक के हेलमेट पर एक पंखा लगाकर और उसके पीछे पीठ की तरफ एक छोटी सी सोलर प्लेट खरीदकर लगाई तो ये तकनीक काम कर गई। तबसे वह इसे लगाकर रोज सुबह आठ बजे घर से निकलते हैं और पूरे दिन अपना काम कर शाम को 7 बजे तक लौटते हैं। धूप में रहते हुए भी उन्हें अब गर्मी भी नहीं लगती और चेहरा भी नहीं झुलसता।
40 साल से कर रहे काम
साधु बताते हैं, ” 40 वर्षों से मैं इसी काम में लगा हूं और अब लोग हमें नींबू वाला बाबा भी कहने लगे हैं। मैंने कभी सफेद कपड़े नहीं पहने। हमेशा गेरुआ वस्त्र ही धारण करता हूं। दुकानों को काली नजर से बचाने के लिए तो हरी मिर्च और नींबू को एक काले धागे में पिरो र दुकान के मुख्य भाग पर लटकाता हूं और दूसरे दिन उसे उतारकर नया माला टांगता हूं। यही मेरी रोजी रोटी है।”













