सीतापुर जंक्शन पर शुरू हुई लिफ्ट की सुविधा

सीतापुर। सीतापुर जंक्शन पर लिफ्ट की सुविधा शुरू हो गई है। सोमवार को सांसद राजेश वर्मा ने फीता काटकर जंक्शन पर आने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा मुहैया कराई है। श्री वर्मा ने बताया कि जो लिफ्ट की सुविधा शुरू की गई हे उसमें एक साथ दस से बारह लोग जा सकते है। यह सुविधा वैसे तो सभी केे लिए है लेकिन विशेषकर इससे विकलांग, मरीज या फिर वृद्धों के लिए बनाई गई है। इस मौके पर उन्होंने रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज भी लहराया। 

सांसद राजेश वर्मा ने बताया कि लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे की बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। जल्द ही सीतापुर से दिल्ली के लिए बहुत ही जल्द और भी ट्रेन बढ़ाई जाएंगी। पूर्वोर्वोत्तर रेलवे ओ०बी०सी० रेल कर्मचारी एसोसिएशन सीतापुर शाखा के अध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा और सगंठन मत्रंी बी०आर० सैनी ने जानकारी दी कि पूर्वोत्तर रेलवे ओ०बी०सी० रेल कर्मचारी एसोसिएशन का द्विवार्षि महाअधिवेशन आज 26 सितंबर को सीताप रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सख्ंया 03 पर सम्पन हुआ। ओ०बी०सी० एसोसिएशन के नवनिर्मित सीतापुर शाखा का उदघाट्न सांसद सीतापुर राजेश वर्मा द्वारा किया गया। भारी सख्ंया में ओ०बी०सी०एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...