
पयागपुर/बहराइच l संकुल स्तरीय बैठक सम्पन्न–बच्चों को निपुण बनाने पर आज दिनाँक 26.09.2022 को न्याय पंचायत हसुआपारा की शिक्षक संकुल की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय हसुआ पारा (1-8) के मीटिंग हाल में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ राज कुमार पांडेय, नोडल शिक्षक संकुल,मोहित शुक्ला,साधना सिंह,अभिषेक तिवारी तथा डी बी सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित कर की गई। बैठक में निपुण भारत एवं उसके लक्ष्यों पर,राज कुमार पांडेय के द्वारा चर्चा की गई। शिक्षक संकुल मोहित शुक्ला तथा साधना सिंह ने स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम एवम उपचारात्मक शिक्षण की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया।
बैठक में नवल कुमार पाठक जी ने दीक्षा एप्प, रीड एलांग एप्प, क्लास साथी एप्प के प्रयोग पर चर्चा की तथा सभी शिक्षकों को कम से कम 10 अभिभावकों को उपरोक्त एप्प को डाउनलोड कराने एवं उसके उपयोग के बारे में जानकारी देने की बात कही । नोडल शिक्षक संकुल राज कुमार पांडेय,साधना सिंह,मोहित शुक्ला ने शिक्षक डायरी का नियमित अभिलेखीकरण एवं तदनुसार कक्षा संचालन की बात की।प्रा.वि. मल्लव कोठार के अजय कुमार शुक्ला, सहायक शिक्षिका रोली शुक्ला तथा सौम्या पांडेय जी के द्वारा बड़े ही रोचक ढंग से तैयार की गयी बच्चों को निपुण बनाने की” शिक्षण योजना ” का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा कक्षा शिक्षण के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गयी।
आज की बैठक में न्याय पंचायत हंसुआ पारा के सभी विद्यालयों ने अगले महीने तक निपुण हो जाने वाले बच्चों की संख्या क्लास वाइज बताई और इन्हे निपुण बनाने के लिये भरसक प्रयास करने का आश्वासन दिया।कार्यशाला में ज्ञानेंद्र पांडेय,मीनू,अंशिका सिंह, सुनीता,मिथलेश,पवन तिवारी,मीरा देवी, आदि शिक्षक/ शिक्षा-मित्र उपस्थित रहे।










