सीतापुर में पुलिस ने चोरियों का खुलासा, आठ गिरफ्तार

सीतापुर। जनपदीय स्वॉट एवं थाना संदना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। जिसमें 08 शातिर अभियुक्तों को पकड़ा है। जिसमें संजय वर्मा पुत्र मनोहर लाल निवासी ग्राम सेमरा पुरवा थाना मानपुर, सलीम पुत्र मंगू निवासी ग्राम पलिया पुरवा थाना रामपुर कला, योगेन्द्र कुमार पुत्र उर्फ जिन्दर पुत्र पिंकू लोनिया निवासी ग्राम नरेन्द्रपुर थाना सदरपुर, अनिकेत उर्फ छोटू उर्फ अंकित पुत्र पिंकू लोनिया निवासी ग्राम नरेन्द्रपुर थाना सदरपुर, रामचन्द्र उर्फ छोटू पुत्र दीनबन्धु लोनिया निवासी ग्राम देवमन बेलवा थाना सकरन, सुशील चौहान पुत्र सोनेलाल निवासी ग्राम वेमन बेलवा थाना सकरन, सकटू उर्फ शैलेन्द्र पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम शिवपुर देवरिया थाना सदरपुर तथा टिंकू उर्फ तेज प्रताप पुत्र बराती लाल निवासी ग्राम गुरैचा थाना सदरपुर को गिरफ्तार किया है। 

इनके कब्जे से थाना कोतवाली नगर, मिश्रिख, संदना, रामपुर कला, सिधौली, मछरेहटा व जनपद बाराबंकी क्षेत्र में चोरी से संबंधित नकदी व जेवरात, स्कार्पिओ तथा बाइक आदि सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना कोतवाली नगर, मिश्रिख, संदना, रामपुर कला, सिधौली, मछरेहटा व जनपद बाराबंकी के विभिन्न क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की गयी है।

खबरें और भी हैं...