
डीएम की पहल पर कक्षा में सिखाएंगे संचारी रोगों से बचने के उपाय
बहराइच l मौसम बदलने के साथ संचारी रोगों के फैलने की आशंका बढ़ जाती है । रोकथाम न होने पर एक व्यक्ति से पूरा परिवार और पूरा समुदाय एक साथ इनकी चपेट में आ सकता है। इन बीमारियों का सबसे अधिक प्रभाव छोटे बच्चों पर पड़ता है । इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की पहल पर बच्चों को पढ़ाने के साथ उन्हें संचारी रोगों से बचने के उपाय भी बताए जाएंगे। साथ ही बीमार बच्चों के उपचार के लिए 108 एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए ब्लॉक स्तरीय सभी नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत शिक्षक छात्रों को संचारी रोगों से बचाव के तरीके सिखाएंगे ।
रैली निकाल कर करेंगे जागरूक –
सर्वोदय इंटर कालेज परिसर में संचारी रोग से बचाव के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में नोडल शिक्षकों ने भाग लिया । सीएचसी मोतीपुर के आरआई नोडल अधिकारी डॉ अरविंद कटियार व डीएमसी यूनिसेफ हवलदार सिंह यादव ने बताया कि बच्चों व अभिभावकों को जागरुक करने के लिए अध्यापक मिलकर संचारी रोग से बचाव के लिए जागरुकता रैली निकालेंगे। इसके साथ ही योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक कक्षा में संचारी रोग से बचाव की जानकारी बच्चों को दी जाएगी । इसके लिए प्रत्येक विद्यालय में नोडल अध्यापक नामित किए गए हैं ।
सर्वोदय इंटर कालेज के नोडल प्राचार्य मनोज कुमार यादव ने कहा कि बच्चे स्वस्थ होंगे तो स्वस्थ समाज बनेगा। इसके लिए प्रार्थना सभा में बच्चों को स्वच्छता अपनाने व बुखार होने पर पर 108 एम्बुलेंस से त्वरित नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए प्रतिदिन अवगत कराया जाए । इस दौरान अर्पित भारद्वाज, बीसीपीएम अजय यादव ,सहित अन्य स्वास्थ्य पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
गेंदा व तुलसी से दूर भागेंगे मच्छर-
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि संचारी रोगों में मच्छरों से होने वाली बीमारियां दिमागी बुखार , जेई, मलेरिया , डेंगू और चिकनगुनिया प्रमुख हैं। समय से इलाज न होने पर जहां एक ओर यह बीमारियां जानलेवा साबित हो सकती हैं वहीं प्रसार तेज होने के करण यह तेजी से एक से दूसरे में फैल जाती हैं। उन्होने बताया कि संचारी रोगों के प्रति जागरूकता के साथ ही मच्छरों को भगाने के लिए जिलाधिकारी की पहल पर सभी विद्यालयों में गेंदा व तुलसी के पौधे भी लगाए जाएंगे ।
संचारी रोगों के लक्षण –
◆ मलेरिया – बुखार के साथ कंपकपी अथवा जाड़ा लगना
◆ डेंगू रोग – बुखार के साथ शरीर पर चकत्ते पड़ना अथवा रक्तस्राव
◆ चिकनगुनिया – बुखार के साथ जोड़ों में दर्द
◆ जापानीज़ इन्सेफेलाइटिस – बुखार के साथ बेहोशी , झटके आना
उपाय –
◆ मच्छरों से बचाव के लिए घर आस पास सफाई रखें , मच्छरदानी का प्रयोग करें
◆ छछूंदर व चूहों को नियंत्रित करें
◆ दूषित पानी व भोजन न ग्रहण करें
◆ आस-पास जल भराव न होने दें
◆ सूकर बाड़ों को आबादी से दूर रखें
◆ बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक के अनुसार जांच और उपचार से बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है












