आये दिन हो रहे अपराधो को रोकने में पुलिस और प्रसाशन नाकाम से दिख रहे है| माहिलाओ के साथ हर दिन कुछ न कुछ बड़ी घटनाये सामने आती है| कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सरीखा होता है. ज्यादातर ऐसी खबरें रिश्तों को शर्मसार करने वाली होती हैं, जिनके बारे में जानकर सबका सिर शर्म से झुक जाता है| इस खौफनाक मामला ने लोगो को होश उड़ा दिए| आज जिस मामले की बात हम आपको बताते जा रहे इस मामले ने रिश्तो की मन मरियादयो को कलंकित कर दिया|
ये इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला विल्लुपुरम से सामने आया है| जहाँ एक 15 साल की बच्ची के साथ बलात्कार का खौफनाक मामला सामने आया है। इस घटना ने पुलिस के रौंगटे खड़े कर दिए | बताते चले एक आरोपी उसकी का एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले लड़की को कोई नशीली चीज पिलाई और फिर रेप किया।
जनिए क्या है मामला
ओरोविल पुलिस ने रविवार को 19 साल के पूर्व प्रेमी नरेश और उसके दो दोस्तों, सूर्या (22) और राजा (32) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। नरेश पुडुचेरी के एक कॉलेज में पढ़ता है और बाकी दोनों ड्राइवर हैं। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि नरेश पीड़िता से नाराज था। पीड़िता के घरवालों को दोनों के बारे में पता चल गया था जिस कारण उसने नरेश से रिश्ता खत्म कर लिया था।
ऐसे खेला मासूम के साथ हैवानियत का खेल
नरेश ने पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया और नहीं आने पर बुरे अंजाम की धमकी दी। पीड़िता घर पर ट्यूशन का बहाना करके निकली और सेथुरापेट स्थित नरेश के दोस्त के किराये के घर पहुंची। वहां नरेश ने उसे कोल्ड-ड्रिंक पीने को दी जिसमें नशीला पदार्थ मिला था। इसके बाजद पहले नरेश ने उसका रेप किया और फिर अपने दोस्तों को बुलाया। तीनों ने बारी-बारी से उसका रेप किया और 6 घंटे बाद रात 8:30 बजे उसे छोड़ दिया।
पुलिस ने इस मामले मेंलिया एक्शन
पीड़िता किसी तरह ऑटो करके घर पहुंची। उसके घरवाले तब तक पुलिस को उसके गायब होने की सूचना दे चुके थे। उन्होंने नरेश पर शक जताया था। जब वह घर पहुंची तो उसे नशे की हालत में देख वे उसे अस्पताल लेकर गए। उसके होश में आने के बाद पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया। पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
तीनों के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट के सेक्शन 5जी और अनुसूचित जाति और जनजाति ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। विल्लुपुरम के एसपी ने बताया है कि आरोपियों को कुड्डलोर भेजा गया है और वे रिमांड पर हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि तीनों को बिना सजा छोड़ा नहीं जाएगा। पीड़िता को मेडिकल एग्जाम के लिए भेज दिया गया है।














