
आगामी लोक सभा चुनाव का आगाज़ हो चुका है. इस चुनाव में सियासी घमासान के बीच नेताओं की तरफ से आपत्तिजनक बयानबाजी भी तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने चुनाव के के मद्देनजर पार्टियों का चुनावी अभियान जारी है. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी दिग्गज उम्मीदवार अपने संसदीय क्षेत्रों का दिन-रात दौरा कर रहे हैं और अच्छा माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं.

इस बीच बताते चले एक खबर ने लोगो को हैरानी में डाल दिया है. कर्नाटक के बेंगलुरू लोकसभा क्षेत्र में हाई प्रोफाइल संघर्ष के लिए मैदान सज कर तैयार है इस बीच एक घटना ने लोगो के रौंगटे खड़े कर रहे है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेसी नेता और अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने बेंगलुरु में एक चुनावी कैंपने के दौरान एक युवा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने खुशबू के साथ बदतमीजी की थी। जानकारी के अनुसार रैली के बाद खुशबू, रिजवान और शांतिनगर विधायक के साथ अपनी कार की तरफ बढ़ रही थी। इसी दौरान खुशबू के पीछे चल रहे एक शख्स ने उनके साथ बदतमीजी कर दी।
विडियो हुआ वायरल














