VIDEO : पुलिसकर्मियों ने खींची सिख ड्राइवर की दाढ़ी, गुस्से में युवक ने निकली तलवार और…

यूपी के शामली में एक होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सोशल मीडिया पर तेज़ी से विडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिख युवक हाथ में तलवार है और वो युवक पुलिस को धमकाते नजर आ रहे हैं। इस विडियो में सिख युवक पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि पुलिसवालों ने उनके साथ बदतमीजी की और उनकी दाढ़ी खींची।

घटना का विडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। दोनों युवकों को थाने ले जाया गया।  वीडियो में दिखाई दे रहा है की पुलिस ने दो सिख युवकों को रोक रखा है और उनकी आपस में बहस हो रही है।

जानकारी के अनुसार

मामला शामली के मेरठ-करनाल हाईवे पर लाख गांव के नजदीक का है। जहां पर शामली पुलिस ने दो सिख युवकों के साथ मारपीट की और उनकी दाढ़ी को पकड़कर खींचा जिसके बाद एक युवक ने ट्रक से तलवार निकली और पुलिसकर्मियों पर तान दी।

बताया जा रहा है कि विडियो शामली-मुजफ्फरनगर बॉर्डर का है। यहां की कोतवाली क्षेत्र के लाख गांव के पास यह घटना हुई। कहा जा रहा है कि ट्रक लेकर जा रहे दो सिख युवकों के पीछे पुलिस की गाड़ी आ रही थी। पुलिस का आरोप है कि बार-बार हॉर्न बजाने के बाद भी युवकों ने पुलिस की जीप को साइड नहीं दी।

बताते चले ये पूरा विवाद हाइवे पर साइड देने को लेकर हुआ था। शामली फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ी हाइवे से गुज़र रही थी और बार बार हॉर्न बजाकर साइड मांग रही थी, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने साइड देने में वक़्त लगा दिया। जिसके बाद दरोगा जी तिलमिला उठे और ट्रक को ओवरटेक कर रुकवा लिया। जिसके बाद दरोगा के साथ में मौजूद एक पुलिसकर्मी ने ट्रक ड्राइवर साइड वाली खिड़की से अंदर बैठे ड्राइवर को मारना शुरू कर दिया और दोनों युवकों को ट्रक से नीचे उतार लिया।

इसी बीच उनमे से एक पुलिसवाले ने सिख युवक की दाढ़ी खींच ली तो नाराज़ ड्राइवर ने ट्रक से तलवार निकाल ली। इस सारे मामले को वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जिसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

देखे विडियो

https://youtu.be/tlvdB0kwi-Q

VIDEO  source by policenewsup

खबरें और भी हैं...