बहराइच : घर में सो रहे दंपत्ति को तेजाब से नहलाया, लखनऊ किया रेफर

बहराइच । बीती घर में सो रहे दंपत्ति पर अज्ञात लोगों ने तेजाब फेंककर फरार हो गए। जिससे दंपत्ति बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने हालत को नाजुक देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना रामगांव के राधाकुण्ड गांव निवासी राम तीरथ घर में पत्नी के साथ सोए हुए थे। देर रात कुछ बदमाश घर में घुसे और मुंह से कम्बल ओढ़े पति पत्नी के चेहरे पर तेज़ाब डाल दिया। जैसे ही कम्बल हटाया गया, तेज़ाब उनके पूरे चेहरे और सीने पर फ़ैल गया। तेज़ाब की काफी मात्रा दोनों की आँखों में चली गई। तेज़ाब से झुलसे पति पत्नी की चीख-पुकार सुन पड़ोसी पहुंचे तो पुलिस को सुचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया। जहाँ से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

पीड़ित पति के मुताबिक

वो ठेला चलाने का काम करता है और उसकी किसी से भी दुश्मनी नहीं है। ऐसे में पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है और हमलावरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। फ़िलहाल इस मामले में हमलावर और हमले के कारणों का पता नहीं पाया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह ने बताया कि रामगांव थाना क्षेत्र में हुई घटना के प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। एक टीम लखनऊ भी गई हुई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। 

खबरें और भी हैं...