शहजाद अंसारी
बिजनौर। विवाह समारोह में दूषित पनीर की सब्जी खाने से सैकड़ों ग्रामीण डायरिया की चपेट में आ गए। उपचार के बाद सभी ग्रामीणों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
जानकारी के अनुसार
थाना नगीना क्षेत्र के ग्राम चमरावाला में बीती रात से महिला, पुरूष व बच्चों समेत सेकड़ों लोग उल्टी, दस्त व दर्द की शिकायत पर परिजन व ग्रामीणों ने पहले आस पास के डॉक्टरों को ही दिखाकर उपचार कराना शुरू कर दिया। पीड़तों की हालत में सुधार न होने व उनकी संख्या बढने पर बीते दिन सूचना मिलने के बाद डॉक्टरों की टीम गाँव पहुँची तथा बीमार लोगो का ईलाज शुरू कर दिया तथा उल्टी व दस्त से ज्यादा परेशान करीब 60 लोगो को एम्बुलेंस से नगीना अस्पताल भिजवाकर उनका उपचार शुरू कर दिया।
सूचना पर नगीना थाना प्रभारी आईपीएस सत्यजीत गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचकर मरीजों का हाल चाल पूछा। अस्पताल में भर्ती लोगो ने बताया की उन्होंने दो दिन पूर्व गाँव मे दावत खाई थी लेकिन दो दिन बाद बीमार होना किसी के गले नही उतर रहा है। ग्रामीणों का कहना है लगभग पूरा गांव बीमार हो गया है जबकि काफी लोग दावत में नही गए थे। अस्पताल में भर्ती लोगों में चंद्रभान, रोहित, शीला, संदीप कुमार, अमित, राधिका, नवनीत, नेहा, देवेंद्र, आशिका, ग्रीस कुमार, पूजा, दिशांत, आदित्य, निशा, चेतना, सगुन, रजत आदि को डॉक्टरों ने ड्रिप लगाकर व एंटीबायोटिक दवाईयां देकर उपचार किया। उधर चिकित्सा प्रभारी डॉ शील कुमार पीने के पानी के संक्रमण से डायररिया होने की बात मान रहे है। जबकि गाँव मे ईलाज करने व जांच करने गए डॉ0 ईएन कुमार का कहना है की फूड पाइजनिंग की वजह से डायरिया हुआ है।











