VIDEO : केदारनाथ से 2 किमी. दूर हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 6 लोगों की मौत

रुद्रप्रयाग में मंगलवार को केदारनाथ से 2 किमी. दूर एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। हेलिकॉप्टर ने पाठा से उड़ान भरी थी और यह गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया। इसमें श्रद्धालु सवार थे।

बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर निजी कंपनी आर्यन हेली का था। ये उत्तरकाशी की कंपनी है। ये केदारनाथ में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को टूर पैकेज देती है। यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है।

अपडेट कर रहे हैं…

खबरें और भी हैं...