
नानपारा /बहराइच l नानपारा सर्किल के नवागत सीओ राहुल पांडे ने दैनिक भास्कर से एक खास मुलाकात में कहा उनके पास नानपारा, मिहीपुरवा तहसील के कुल 7 थाने हैं अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण उनकी प्राथमिकता है सभी थानाध्यक्षों एवं जनता के साथ बैठक करके अपराध नियंत्रण करने का प्रयास करेंगे । शासन की मंशा के अनुरूप आदेशों निर्देशों के अनुपालन में वह काम कर रहे हैं ।
महिला सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं । नानपारा में जाम की समस्या के प्रति उन्होंने कहा कि यातायात माह के चल रहा है इसी के तहत ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है व्यापारियों के साथ बैठक करके अतिक्रमण हटाएंगे आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा में जाम की समस्या से निजात मिलेगी ग्रामों की सुरक्षा के प्रति ग्राम सुरक्षा समितियां सक्रिय हैं ।
फिर भी बैठक करके और सुदृढ़ किया जाएगा बीट की महिला आरक्षीयों को महिला सुरक्षा के प्रति विशेष निर्देशित किया जाएगा। सीमा सुरक्षा के सवाल पर श्री पांडे ने कहा भारत नेपाल सीमा सुरक्षा के लिए अनेक एजेंसियां सीमा सुरक्षा बल, आईबी ,एसएसबी आदि काम कर रही हैं बैठक कर के सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा । जुआ, इस मैक और सट्टेबाजी पर कहा अपराधियों के पिछले 10 वर्षों की सूची बनाई जा रही है सूची के आधार पर उन्हें चिन्हित किया जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । शराब ,स्मैक आदि एक देश से दूसरे देश को ले जाने वाले अपराधियों पर दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले नवागत डिप्टी एसपी ने कोतवाली नानपारा में क्षेत्र के सभी पत्रकारों के साथ बैठक की और सबका परिचय जाना इस मौके पर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह पत्रकार जयदीस श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश गुप्ता, धर्मेंद्र श्रीवास्तव ,दिवाकर श्रीवास्तव, सरफराज सिद्दीकी ,डीपी श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव, संदीप अग्रवाल, अब्दुल कादिर, साहब खान प्रीतम सिंह, अयूब आदि मौजूद रहे ।











