
भास्कर समाचार सेवा
शाहबाद/रामपुर। रिश्तेदारी में से वापस आ रहे हो तीन मोटरसाइकिल सवारों और सामने से आ रही गन्ने की लदी ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत होने से एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए । हालत नाजुक होने पर दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
गुरुवार की शाम जिला बरेली के अलीगंज थाने के गांव मोहलिया के रहने वाले राजीव ,सर्वेश और राजेंद्र अपनी रिश्तेदारी में से संभल जिले के थाना फतेहगढ़ के गांव धर्मपुर से वापस आ रहे थे शाहबाद के हिम्मतपुर गांव के पास लश्कर गंज मोड़ पर बाइक सवारों और गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत हो गई जिसमें सर्वेश की मौके पर मौत हो गई जबकि राजीव की दोनों टांगे टूट गए और राजेंद्र को सर में गंभीर चोट आई घायलों को राहगीरों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद भेजा जहां पर घायलों को प्राथमिक उपचार देकर हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वही गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।















