
निर्धनों की मदद करना ही उद्देश्य- माधुरी वार्ष्णेय
भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद। नगर के लक्ष्मीनारायण मन्दिर में वार्ष्णेय महिला वेल्फेयर समिति की सदस्याओं ने एक निर्धन कन्या की शादी में उपहार स्वरूप बेड, ड्रेसिंग टेबल, सेफ आदि सहित जरूरत का सारा सामान देकर मदद की है। समिति की महिलाओं ने आपसी सहयोग से सारा सामान एकत्रित कर बिटिया के परिजनों को दिया। मौके पर मौजूद महिलाओं ने बिटिया को सुखी जीवन का आशीर्वाद भी दिया है।
बता दें कि क्षेत्र के ही एक गांव निवासी व्यक्ति के सामने उसकी पुत्री की शादी के लिए जरूरत का सामान एकत्रित करने की समस्या आ रही थी। इस समस्या के बारे में जब वार्ष्णेय महिला वेल्फेयर समिति की अध्यक्षा माधुरी वार्ष्णेय को चला तो उन्होंने अपनी समिति में बिटिया की शादी में सहयोग करने के लिए बात की। जिस पर सभी महिलाओं ने सहर्ष सहमति जता दी। गुरुवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में बिटिया को चुनरी पहनाकर उसे सुखी जीवन का आशीर्वाद देते हुए सारा सामान दिया गया। इस मौके पर रमा देवी, माधुरी वार्ष्णेय, मनीषा, दुर्गेश, अर्चना, रेखा, अनीता वार्ष्णेय, पूनम, रूचि, उमा, कुसुमलता, अनुराधा, शालू, प्रमिला, अवनेश गुप्ता, चित्रा, सरोज, निर्मला, दीक्षा, शालिनी, इंदु, हेमलता आदि मौजूद रहे।