नगर निगम एवं नगर निकाय चुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर, डीएम ने की सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में नगर निगम एवं नगर निकायों के सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को आगामी नगर निगम एवं नगर निकाय चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया, मतदान केन्द्रों पर प्रकाश, शौचालय, फर्नीचर सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित कर लिया जाये तथा ऐसे बूथों को भी चिन्हांकित कर लें, जहां अवांछित तत्वों द्वारा मतदाताओं पर विशेष प्रत्याशी के लिए मतदान करने का दबाव डाला जाता हो। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, एसीएम संगीता सहित अन्य संबंधित अधिकारी, नगर निगम एवं नगर निकायों के सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक