एसएसपी ने जनपद के कई थानेदारों का कार्यक्षेत्र बदला

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।  देर रात एसएसपी ने जनपद के कई थानेदारों का कार्यक्षेत्र बदल दिया। आधा दर्जन से अधिक एसएचओ, एसओ व दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है। इस दौरान कई इंस्पेक्टरों को तैनाती दी गई हैं।

थाना फलावदा के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार को खरखौदा थाने का चार्ज दिया गया है। परतापुर इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह बिसारे को मुंडाली थाने भेजा गया है। लालकुर्ती इंस्पेक्टर अतर सिंह को परीक्षितगढ़, जबकि किठौर की साइफन चौकी प्रभारी नरेश कुमार को अब लालकुर्ती थाने की कमान संभालेंगे। इसके अलावा नौचंदी थाने की एल ब्लॉक चौकी इंचार्ज मुनेश शर्मा को भी थाना प्रभारी बनाया गया है, वे फलावदा थाने का चार्ज संभालेंगे। स्वाट टीम प्रभारी रामफल सिंह को परतापुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। डीसीआरबी प्रभारी अखिलेश कुमार गौड़ को मेडिकल थाने का चार्ज दिया गया है। मेडिकल थाना प्रभारी बच्चू सिंह को अब हस्तिनापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक होंगे।

खबरें और भी हैं...