
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार सजवाण द्वारा शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगणों से परेड में दौड़ लगवाई गयी। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई गयी एवं अन्य दिशा निर्देश भी दिए। बाद परेड कप्तान द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया। इस दौरान परिवहन शाखाए यूपी-112 कार्यालय, जिला नियंत्रण कक्ष, आवासीय परिसर, भोजनालय, बैरिक, स्टोर, व्यायामशाला, क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक, रिजर्व पुलिस लाईन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।