अल्टो कार ने खडी पिकअप मे सामने से टक्कर एक की मौत तीन घायल

भास्कर समाचार सेवा

उदी/इटावा:- भूसे से भरी खडी पिकअप गाड़ी मे अल्टो कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे हादसे में कार सवार एक मौत हो गई और लोग तीन घायल हो गए। घायलों को पुलिस अस्पताल में भर्ती कराया है। और मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक पछांयगाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पछांयगाव चौराहे के पास आज शुक्रवार की सुबह आगरा की ओर से आ रही अल्टो कार ने भूसे से भरी खडी पिकअप गाड़ी मे सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे मे कार मे सवार राजेश व्यास पुत्र स्वर्गीय बृजदीन व्यास निवासी लहार जिला भिंड मध्यप्रदेश इनकी पत्नी रतन माला व्यास एंव बेटी मोनिका व्यास और एक अन्य साथी अजीत भदौरिया सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर तत्काल पहुंचे पछांयगाव थाना प्रभारी सनत कुमार ने घायलो को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां 48 वर्षीय राजेश व्यास को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। और मृतक की घायल पत्नी व बेटी को इलाज के लिए इटावा जिलाअस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है। वहीं साथ में गंभीर रूप से घायल अजीत भदौरिया को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि यह कार सवार दिल्ली से कार मे सामान लेकर मध्यप्रदेश के जिला भिंड लहार जा रहे थे। कि तभी रास्ते में पछांयगाव चौराहे के पास कार चालक को नींद की छपकी लग गई और यह हादसा हो गया।

खबरें और भी हैं...