जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश शर्मा ने आरओ व एआरओ को दिए जरूरी निर्देश

भास्कर समाचार सेवा

फतेहाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जगदीश शर्मा ने कहा कि प्रजातंत्र में चुनाव का निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न होना जरूरी होता है। चुनाव कोई छोटा या बड़ा नहीं होता। चाहे लोकसभा का चुनाव या विधानसभा का या फिर चाहे पंचायती राज संस्थाओं का, सभी प्रजातंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतगणना तक सभी अधिकारियों का पूरी निष्ठा, लगन व ईमानदारी से कार्य करना जरूरी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा शुक्रवार को स्थानीय जिला विकास संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) सभागार में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी आरओ और एआरओ नामांकन पत्रों को अच्छी प्रकार से स्वयं पढ़े, ताकि उनको पता चले कि कौन से कॉलम में किस तरह से जानकारी भरनी हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए नामांकन पत्र का ही सही ढंग से भरना पहली सीढ़ी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार का संशय हो या जानकारी न हो, तो अपने संबंधित एसडीएम से पूछ सकते हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र 5 नवंबर से 11 नवंबर तक सुबह 10 बजे से सायं 3 बजे तक भरे जाएंगे। जिला परिषद सदस्य के नामांकन जिला मुख्यालय पर जिला परिषद के कार्यालय में भरे जाएंगे। इसी प्रकार से पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन पत्र संबंधित बीडीपीओ कार्यालय में भरे जाएंगे। इसी प्रकार से पंच-सरपंच के नामांकन पत्र संबंधित गांव में भरे जा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यशाला के दौरान आरओ व एआरओ को निर्देश दिए कि वे नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को जरूरी जानकारियों व औपचारिकताओं से अवगत करवाएं, ताकि नामांकन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि नामांकन पत्र में कोई भी कॉलम खाली न छोड़े। प्रत्याशी के नाम का मिलान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटर लिस्ट के साथ करें। प्रत्याशियों को चुनावी खर्च की जानकारी दें। सभी अधिकारी अपना-अपना कार्य निष्पक्षता व जिम्मेवारी के साथ करें। पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव बहुत ही संवेदनशील होने के साथ-साथ उतना ही महत्वपूर्ण भी होता है। ऐसे में अधिकारी/कर्मचारी का व्यवहार भी सही होना जरूरी है। नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों के साथ में सही ढंग से व्यवहार करें, ताकि उनके मन में न केवल संबंधित अधिकारी की बल्कि जिला प्रशासन की भी अच्छी छवि बनें।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने कहा कि आरओ व एआरओ अपनी ड्यूटी को बड़ी ही संजीदगी के साथ करें। इस पंचायती राज चुनाव को एक उत्सव के रूप में लें और किसी भी प्रकार का मानसिक दबाव महसूस न करें। उन्होंने कहा कि उमंग और उत्सुकता से काम करने का परिणाम और भी बेहतर होता है। इस दौरान जिला परिषद सीईओ कुलभूषण बंसल और डीडीडीपीओ बलजीत सिंह चहल ने जरूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी को केवल बिजली निगम, कृषि सहकारी बैंक, जिला सैंट्रल सहकारी बैंक और जिला प्राथमिक सहकारी बैंक से एनओसी लेनी है। जन स्वास्थ्य विभाग से पानी से संबंधित प्रत्याशी को एनओसी लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शर्तों के बारे में स्वयं घोषणा शपथ पत्र (एफिडेविट) देगा, यदि प्रत्याशी किसी भी प्रकार की जानकारी छिपाता है या गलत जानकारी देता है, तो उसके लिए प्रत्याशी स्वयं जिम्मेवार होगा।
कार्यशाला के दौरान फतेहाबाद के एसडीएम राजेश कुमार, टोहाना के एसडीएम प्रतीक हुड्डा, नगराधीश सुरेश कुमार, जिप अतिरिक्त सीईओ आंचल भास्कर, जीएम रोडवेज शेर सिंह, बीडीपीओ विनय प्रताप सिंह, संदीप भारद्वाज सहित सभी बीडीपीओ, डीआईसी उप निदेशक जीसी लांग्यान व अन्य आरओ, एआरओ और पंचायती राज चुनाव के लिए नियुक्त संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...