
भास्कर समाचार सेवा
झज्जर। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत झज्जर शहर के सवेरा स्कूल हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा राज्य स्तरीय बाल महोत्सव-2022 का आयोजन किया गया। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता तथा जिला प्रशासन की ओर से एडीसी सलोनी शर्मा ने भी राज्य स्तरीय महोत्सव में प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
सांसद डा. अरविंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं जन आंदोलन का शुभारंभ किया था। जिसके चलते आज प्रदेश में लिंगानुपात में तेजी से सुधार आया। इस जन आंदोलन को सफल बनाने में बाल कल्याण परिषद का भी सराहनीय योगदान है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में राज्य की कला संस्कृतिक को प्रोत्साहन के लिए ऐसे आयोजन प्रशंसनीय है। उन्होंने खाटू श्याम व बालाजी के भक्तों की सुविधा लिए भिवानी के लिए नई रेलगाड़ी आरंभ करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री का भी आभार जताया। यह रेलगाड़ी झज्जर जिला के झाड़ली व साथ लगते रेवाड़ी जिला के कोसली स्टेशन से होकर गुजरेगी। जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा।
सांसद ने कहा कि झज्जर जिला में राज्य स्तरीय बाल महोत्सव-2022 के सफल आयोजन के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बधाई की पात्र है। महोत्सव में प्रतिभागी बच्चों का उत्साह व उमंग देखते ही बनता है। बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए बाल कल्याण परिषद ने पहले सभी जिलों व अब राज्य स्तर पर बाल महोत्सव के रूप में अच्छा मंच उपलब्ध कराया है। उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद, झज्जर द्वारा संचालित सवेरा स्कूल को अपनी क्षेत्रीय विकास निधि से 11 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि बीते माह राज्य के सभी जिलों में आयोजित जिला स्तरीय बाल महोत्सव-2022 के विजेता बच्चे इस राज्य स्तरीय आयोजन में भागीदारी कर रहे हैं। राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के विजेता बच्चों को हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय सम्मानित करेंगे। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव में हरियाणा की श्रेष्ठ बाल प्रतिभाओं के बीच एक स्वस्थ प्रतियोगिता देखने को मिल रही है। इस आयोजन के सभी प्रतिभागी बच्चे व कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र है।
कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि सांसद डा. अरविंद शर्मा, मानद महासचिव रंजीता मेहता व एडीसी सलोनी शर्मा को बाल कल्याण परिषद के मंडलीय अधिकारी अनिल मलिक व जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कांता देवी, संस्कारम स्कूल के निदेशक महीपाल यादव, अजीत तूंबाहेड़ी, प्रकाश धनखड़, गुलशन शर्मा, अनिल मातनहेल, केशव सिंघल, गोपाल गोयल, जेके लक्ष्मी से गिरीश चौधरी, मनीषा चोपड़ा व जिला शिक्षा अधिकारी मदन चोपड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।














