
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। गत 30 अक्टूबर को कस्बा परीक्षितगढ़ में हुई लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया। मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से लूट की नगदी भी बरामद पुलिस ने कर ली।
गौरतलब है कि तीन अज्ञात बदमाशो द्वारा अपाचे बाइक पर सवार होकर चीनी के थोक व्यापारी से 13 लाख 96 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था। अभियुक्तगण की तलाश व लूटे गये रुपयो की पतारसी सुरागरसी में थाना परीक्षितगढ़ पुलिस व स्पेशल टीम मेरठ मामूल थी। प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह ने बताया, मुखबिर सूचना पर थाना परीक्षितगढ़ पुलिस व स्पेशल टीम की टीम द्वारा मिलकर किठौर तिराहा पर प्रभावी चैकिंग की जा रही थी। शुक्रवार रात करीब 20.15 बजे मवाना की तरफ से एक सफेद अपाचे मोटर साइकिल व काले रंग की मोटर साइकिल पर चार व्यक्ति आये। जिनको रुकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्तियो ने पुलिस पार्टी पर फाररिंग कर दी। आत्मसमर्पण मे पुलिस पार्टी द्वारा फायरिंग की गयी, जिससे बदमाश नाजिम उर्फ इंतजार निवासी ढाकपीर थाना परीक्षितगढ़ के पैर मे गोली लगी। बदमाश विनय पुत्र जगवीर निवासी नंगला मुख्तयारपुर थाना इंचौली को मौके पर पकड़ लिया। मौके से अपाचे मोटर साइकिल पर सवार बदमाश व काली स्पलैन्डर पर सवार बदमाश मौके से फरार हो गये। भागे हुए दोनो बदमाशो की सूचना थाना परीक्षितगढ़ व कन्ट्रोल रूम को दी गयी। फरार अभियुक्तो को गिऱफ्तार करने हेतु कोम्बींग जारी है। घायल अभियुक्त को वास्ते उपचार हेतु मैडिकल कालेज मेरठ शहर मय फोर्स के भिजवाया गया।














