रेलवे निरीक्षणः कार्यों की जांच, खामियों पर नाराजगी, योजनाओं पर चर्चा

जीएम प्रमोद कुमार ने किया कोसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

भविष्य की योजनाओं पर चर्चा और अत्याधुनिक बनाने कवायद

भास्कर समाचार सेवा

कोसीकलां। उत्तर मध्य रेलवे के जीएम प्रमोद कुमार ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। खामियों पर नाराजगी जताई और सुधार के लिए निर्देशित किया। वहीं भविष्य की योजनाओं को लेकर भी अधिकारियों संग चर्चा कर खाका खींचा।
शनिवार को जीएम श्री कुमार विशेष ट्रेन से कोसीकलां पहुंचे थे। उनके साथ डीआरएम आगरा आनंद स्वरूप सहित तमाम अधिकारी साथ थे। उन्होंने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने प्लेटफार्म, पानी के नल, स्टेशन परिसर, ओवरब्रिज, प्रवेश निकास द्वार, सहित स्टेशन पर उतरने वाली सीढ़ियों का बारीकी से निरीक्षण किया। खांमियों को लेकर वे नाराज दिखे। अधिनस्थों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने फुट ओवर ब्रिज के किनारे लगे लाइन को पूरी तरह से जाली से कवर करने के निर्देष भी दिए। जीएम प्रमोद कुमार ने बताया कोसी कलां रेलवे स्टेशन जनपद मथुरा का मुख्य स्टेशन है। स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने जाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। समय के अनुसार योजनाएं भी आएगी। अभी इस निर्माण कार्य के साथ-साथ अनेकों कार्य यात्रियों की सुविधा के लिए कराने बाकी है जिन्हें जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा। गुडस यार्ड के आगवामन मार्ग को लेकर हुए सवाल पर कहा कि इसे भी जल्द सुलझा कर समाधान का रास्ता निकाला जाएगा। निर्माण कार्यों में धांधली के सवाल पर कहा कि वे संज्ञान में हैं, उनकी जांच पडताल की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। विभाग किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दास्त नहीं करेगा। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान उनके साथ स्टेशन प्रबंधक विकास कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक