10 नवंबर से 11 दिवसीय अखण्ड महायज्ञ  गायत्री पुरश्चरण अखण्ड महायज्ञ  का भव्य आयोजन श्री शिव

शक्ति बाबा कालीदास धाम सांपला आश्रम में होगा : वेदपाल रुहिल

भास्कर समाचार सेवा
रोहतक। सिद्ध योगी गुरुदेव बाबा श्री कालीदास जी महाराज के पावन सानिध्य में आगामी 10 नवंबर से 11 दिवसीय अखण्ड महायज्ञ  गायत्री पुरश्चरण अखण्ड महायज्ञ  का भव्य आयोजन श्री शिव शक्ति बाबा कालीदास धाम सांपला आश्रम में होगा। यह जानकारी परम भगत   वेदपाल रुहिल ने दी ।
                        वेदपाल रुहिल ने बताया कि परम पूज्य सिद्ध योगी गुरुदेव बाबा श्री कालीदास जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित इस 154 वें महायज्ञ में देश विदेश से आए संत महात्माओं संग हजारों भक्तजन आहुतियां डालेंगे। इस महायज्ञ में गुरुदेव बाबा श्री कालीदास जी महाराज 131 संत महात्माओं संग 11 हवन कुण्डों पर यज्ञ भगवान की पूजा आराधना करेंगे , इस महायज्ञ की कलश यात्रा श्री शिव शक्ति बाबा कालीदास धाम सांपला आश्रम के प्रांगन में 10 नवंबर को दोपहर 2-30 पर शुरू होगी तथा आश्रम परिसर में स्थित देव पूजा  आराधना करते हुए परिक्रमा करेंगे| वेदपाल ने बताया कि   कलश यात्रा के उपरांत सायं 5 बजे पवित्र अग्नि के प्रव्जलीत होते ही इस  महायज्ञ की शुरुआत हो जाएगी | जिसमें गुरुदेव बाबा श्री कालीदास जी महाराज 131 महात्माओं संग  देव आराधना के मध्य यज्ञ भगवान का आवाह्न कर इस पावन महायज्ञ की शुरुआत करेंगे| इस महायज्ञ की पूर्णा आहुति 21 नवंबर को होगी| इस महायज्ञ के दौरान आने वाले भक्तों के लिए शुद्ध देसी घी के प्रसाद भोजन की व्यवस्था रहेगी | वेदपाल ने आम भगतों से आह्वान किया    कि गुरुदेव बाबा श्री कालीदास जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित इस महायज्ञ गायत्री पुरश्चरण अखंड महायज्ञ  में आए व आहुतियां देकर  गुरुदेव बाबा श्री कालीदास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करके अपने जीवन को सफल बनाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक