
भास्कर समाचार सेवा
रोहतक। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में प्राकृतिक खेती परियोजना तथा प्राकृतिक खेती पर आधारित वैल्यू बेस्ड कोर्स का शुभारंभ किया।
मदवि के अभिलाषा कन्या छात्रावास परिसर में इस प्राकृतिक खेती परियोजना का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किया। उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा नव-सृजित वैल्यु बेस्ड कोर्स ऑन नैचुरल फार्मिंग का भी लाँच किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्राकृतिक खेती समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ये परियोजना तथा नव सृजित पाठ्यक्रम स्वरोजगार, कृषि आधारित उद्यमिता तथा नवाचार के लिए तैयार करेगी। मदवि प्रशासन को इस नूतन पहल के लिए मुख्यमंत्री ने बधाई दी।
मदवि के कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने विश्वविद्यालय परिवार की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के इस इन्नोवेटिव पहल की जानकारी सांझा की। कुलपति ने कहा कि एमडीयू न्यू एजुकेशन पालिसी (एनईपी 2020) के प्रावधानों के तहत वैल्यु बेस्ड कोर्सेज के पठन-पाठन पर फोकस करेगा। नैचुरल फार्मिंग पर आधारित ये पाठ्यक्रम तथा प्राकृतिक खेती परियोजना विद्यार्थियों को एक्सीपीरेंसियल लर्निंग का अनुभव देगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सहजन का पौधा लगाया, तथा प्राकृतिक खेती प्रोजेक्ट का मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने छात्राओं को इस महा प्राकृतिक खेती अभियान के लिए शुभाशीष दिया। यूएसएआईडी (इंडिया) की डिप्टी मिशन डायेरक्टर सूश्री करेन क्लियाउस्की ने भी इस अवसर पर पौधारोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, हरियाणा के प्रिंसीपल चीफ कंर्सवेटर आॅफ फारेस्ट्स जगदीश चंदर, एमएल राजवंशी (चीफ कंर्सवेटर आफ फारेस्टस सेंट्रल साइकिल रोहतक), रेणु बाला शर्मा (डीसीएम, रोहतक), डा विवेक सक्सेना, सीईओ (सीएएमपीए) विशेष रूप से शामिल हुए।
मुख्यमंत्री हरियाणा ने राधाकृष्णन सभागार में विश्वविद्यालय द्वारा संकलित नैचुरल फार्मिंग, ग्रीन वालंटियर सर्विस, तथा इनवायरमेंटल ससटेनेबिलीटी मैनजमेंट सैल संबंधित सूचना-विवरणिका (ब्रोशर) का लोकार्पण भी किया।
प्राकृतिक खेती पाठ्यक्रम की समन्वयिका प्रो विनीता हुड्डा ने प्रोजेक्ट संबंधित ब्रीफिंग दी। डीन एकेडमिक एफेयरस प्रो नवरतन शर्मा, जीव विज्ञान संकाय अधिष्ठाता प्रो राजेश धनखड, डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो राजकुमार, डीन प्रो हरीश कुमार, डीन प्रो युद्धवीर सिंह, डीन प्रो संजू नंदा, चीफ वार्डन (गर्ल्स) प्रो सपना गर्ग, डा सुरेन्द्र सिंह यादव, डा एस एस गिल, अधिशासी अभियंता जगदीश सिंह दहिया, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी समेत अन्य प्राध्यापकगण, हरियाणा वन विभाग के अधिकारीगण, गर्ल्स हॉस्टल सुपरवाइजिरी स्टाफ, वार्डन्स आदि उपस्थित रहे।
हरियाणा वन विभाग के सौजन्य से एमडीयू कन्या छात्रावास परिसर में सहजन उत्सव मनाया गया। छात्राओं ने 170 सहजन के पौधे समेत प्राकृतिक खेती संबंधित सब्जियों तथा हरे साग के पौधे भी लगाए। यह प्रोजेक्ट लगभग 4 एकड जमीन पर तैयार किया जा रहा है।