
भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रमुख संस्थापक सदस्य एवम आजीवन प्रदेश अध्यक्ष रहे चौधरी राम शरण दास की 14वी पुण्य तिथि पर समाजवादियों ने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए।। अम्बाला रोड स्थित सपा कार्यालय पर चौधरी राम शरण दास की पुण्यतिथि पर आयोजित भावांजलि सभा को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद एवम एम एल सी शाहनवाज़ खान ने कहा कि चौधरी राम शरण दास की स्पष्टवादिता और सादा जीवन उच्च विचार आज भी प्रेरक एवम प्रासांगिक हैं। पूर्व मंत्री सरफराज खान एवम पूर्व मंत्री विनोद तेजियांन ने अपने विशेष संबोधन में कहा कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी के समाजवादी विचारों और मूल्यों को गांव-गांव तक पहुंचाने और पार्टी को मजबूत बनाने में चौधरी राम शरण दास की अहम भूमिका रही है, जो युवाओं के लिए सदा प्रेरक रही है। उन्होंने उनकी ईमानदारी की भी जम कर सराहना की। सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष एवम चौधरी राम शरण दास की समाजवादी पाठशाला के प्रमुख शिष्य फैसल सलमानी ने कहा कि जबकि समाज मे धन की अत्याधिक महत्ता बढ़ गयी है, ऐसे में समर्थकों और समाजवादियों द्वारा उनके गले में नोटो की माला पहनाये जाने पर उसे भी सपा के खजाने में जमा करके पार्टी को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने का काम ईमानदार चौधरी राम शरण दास जैसी शख्सियत ही कर सकती है। विपक्ष में रहते हुए जिस तरह वह विधान सभा और विधान परिषद में गरजते रहे है और सत्ता को आइना दिखाने के लिए उनका नाम सदा सम्मान पूर्वक लिया जाता रहा है और लिया जाता रहेगा। इसके अतिरिक्त हसीन कुरेशी फय्याज मलिक, रामाशीष यादव, इंजीनियर, इसरार प्रमुख,बृजेश शर्मा, रोहित राणा अब्दुल गुलजार सलमानी महजबी खान ने भी संबोधित करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। भावांजलि सभा मे सपा प्रदेश सचिव चौधरी रूद्रसैन प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बान्दुखेड़ी, ज्ञानेंद्र पंवार, कटार सिंह अदनान चौधरी, मोहम्मद आफताब, अब्दुल्ला, भूषण कोरी, विशाल यादव, प्रवीण सिंह, वेफपाल पटनी जुमला सिंह, रोहित सिंह राणा, पूर्व ओरदेश सचिव राशदा सिद्दीकी, सुरैया,अंजू रानी, विक्की, अनुज चौधरी, अकरम, डॉ0 मनसब अली,अमजद महमूद, अंकित राज, राजकुमार घाटडा, कार्तिक कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।











