
125 मरीजों का परीक्षण कर दिया परामर्श
भास्कर समाचार सेवा
कोसीकलां। आफिसर्स कॉलोनी में चार दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 125 मरीजों का परीक्षण कर परामर्श दिया गया। जीडी पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित शिविर का शुभारंभ नंदगांव ब्लाक प्रमुख सुंदरी देवी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। मुख्य अतिथि सुंदरी देवी ने कहा कि स्वस्थ्य मां स्वस्थ्य समाज का आधार होती है। मां सरस्वती सृष्टि की रचना करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यदि मां स्वस्थ्य होगी तो उसका शिशु एवं समाज अपने आप ही स्वस्थ होगा। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह अपने स्वास्थ्य का अवश्य ध्यान रखें.उसमें कोई भी कोताही ना बरतें। शिविर में डा. ओमप्रकाश, डा. अन्नू अग्रवाल, डा. सचिन, डा. मोनिका, डा. दिव्या, डा. समृध्दि, डा. आयुषी गौड ने मरीजों का परीक्षण किया। स्कूल की निदेशक सीमा शर्मा एवं प्रधानाचार्य गरिमा शर्मा ने ब्लाक प्रमुख का स्वागत किया। हेमलता, बबीता, संतोष, ज्योति, पूनम का सहयोग रहा। संचालन डा. पवन शर्मा ने किया।












