करंट की चपेट में आकर मिस्त्री की मृत्यु

पांच बहनों का एकलौता भाई था मृतक, मचा कोहराम

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। मकान की छत पर ग्रिल लगाते समय 23 वर्षीय मिस्त्री की करंट की चपेट में आकर मृत्यु हो गई। मृतक पांच बहनों का एकलौता भाई था। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के अहमदनगर गली-11 निवासी दानिश पुत्र बाबुद्दीन (23) मिस्त्री का काम करता है। वह फरदीन, अफसर सहित अपने चार साथियों संग शास्त्रीनगर पीवीएस स्थित अमित कुमार के मकान में काम कर रहा था। पिछले कई दिनों से काम रूका हुआ था। शनिवार को अमित कुमार ने दानिश को फोन करके बुलाया, कि अपने पैसे ले जाओ और जो काम रूका हुआ है वह भी पूरा कर दो। दानिश अपने साथियों को लेकर अमित के घर पहुंच गया और काम शुरू कर दिया। दानिश ऊपरी मंजिल पर ग्रील लगाने का काम रहा था, इसी दौरान वह वहां से गुजर रही 11 हजार की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही उसके साथियों ने शोर मचा दिया, वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी पहुंच गए और शव को घर ले आए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

8 दिन पहले हुआ था निकाह
मृतक के पड़ोसियों ने बताया, दानिश पांच बहन-भाइयों में सबसे बड़ा था। घर में एकलौता होने के कारण वह सबका लाड़ला था। 8 दिन पहले ही दानिश का निकाह जाकिर कॉलोनी की युवती से हुआ था। इस हादसे में परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...