छात्राओं को भी मिलते हैं समान अवसर, लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें- विपिन बंसल

-डॉ अनूपलाल बंसल बालिका विद्यालय में आयोजित की गई कार्यशाला

भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद। नगर लाल कुँआ स्थित डॉ अनूपलाल बंसल बालिका इंटर कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन दिल्ली में संचालित सफल एकेडमी के सहयोग से किया गया। कार्यशाला में हाईस्कूल से लेकर इंटरमीडिएट तक की छात्राओं को भविष्य में उनके द्वारा चुने जाने वाले कैरियर के फील्ड के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में सफल एकेडमी की ओर से आये कमलेश राय, विवेक दत्ता, आरपी सिंह, ऋषि झा द्वारा छात्राओं को गणित, सामान्य ज्ञान, तर्क शक्ति परीक्षण के रोचक तथ्यों के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा कार्यशाला में छात्राओं को बताया गया कि वर्तमान में पुलिस, जल सेना, थल सेना व वायु सेना में महिलाओं को पुरुषों के समान ही अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में अपना कैरियर चुनकर छात्राएं देश सेवा भी कर सकती हैं। इस अवसर पर प्रबन्धक विपिन बंसल ने कहा कि छात्राओं को भी अपने भविष्य के बारे में सोचते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ अर्चना गौतम, विपुल मित्तल, राघव बंसल, यशु बंसल, अजय गोयल सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...