
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। तहसील परिसर में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में समाधान दिवस का अयोजन किया गया। जिसमें डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबधित अफसरों को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
शनिवार को समाधान दिवस में अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी फरियादी की समस्या का समाधान पूरी कर्तव्यनिष्ठा और गुणवत्ता के साथ कर उससे फोन द्वारा अवश्य पूछ लें कि जिससे वह फिर से शिकायत कर सके। यदि शिकायतकर्ता फिर शिकायत करता है तो दोनों पक्षों को बैठाकर समस्या का निस्तारण करे। साथ ही शिकायतकर्ता से फोन द्वारा जानकारी लेकर अपने उच्चाधिकारी को अवश्य अवगत करायें कि उसकी समस्या का समधान पूरी निष्ठा के साथ किया गया है। समाधान दिवस में 48 शिकायतें दर्ज गईं। डीएम ने गांव खोरना में अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वीडियो सीडीओ एवं एसडीएम अंजलि गंगवार, तहसीलदार नीरज वाष्र्णेय, वीडियो विकल कुमार, एसएचओ सत्येंद्र सिंह राघव हाथरस गेट एसएसआई कृतपाल सिंह के अलावा जिले के अफसर मौजूद थे।














