दिव्यांग उद्यमियों का भविष्य उज्जवल करने का संकल्प है दिव्य कला मेला: रामदास अठावले   

भास्कर समाचार सेवा

दिल्ली दिल्ली दिव्यांग उद्यमियों का भविष्य उज्जवल करने का संकल्प है दिव्य कला मेला: रामदास अठावले    | दिल्ली के इंडिया गेड के कर्तव्य पथ पर आयोजित दिव्य कला मेले के दूसरे दिन केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने दौरा किया। दिव्यांगों के सशक्तीकरण को बड़ा मंच प्रदान कर रहे दिव्य कला मेले में श्री अठावले ने 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आए लगभग 200 दिव्यांग कारीगरो, हस्तकारों और शिल्पकारों के हुनर का जादू देखा और उनसे मुलाकात कर उनकी प्रतिभा और कौशल को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर श्री अठावले ने कहा कि ये मेला दिव्यांग उद्यमियों का भविष्य उज्जवल करने का संकल्प है। उनके मुताबिक देशभर में 2 करोड़ से अधिक है दिव्यांगो की संख्या है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगों के लिए अलग अलग योजनाएं तैयार करता है। मंत्रालय द्वारा आज तक 11 हज़ार कैंप आयोजित किए हैं जिसमें मंत्रालय द्वारा 28 लाख से अधिक दिव्यांगों को सहायता पहुंचाई है। सुगम्य भारत योजना के द्वारा विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग अभियान का लक्ष्य एक समावेशी समाज विकसित करना है जिसमें विकलांग व्यक्तियों को उन्नति तथा विकास के लिए समान अवसर तथा सुगम्यता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि हमने पेंशन योजना द्वारा भी विकलांगों की सहायता करने की कोशिश की है। राष्ट्रीय विकलांग वित्त और विकास निगम (NHFDC) द्वारा दिव्यांगो को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए काम करते हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को विकलांग के बजाय दिव्यांग कहने का सुझाव दिया, उन्होंने कहा है कि दिव्यांग भले ही शरीर से अपंग हो सकते हैं पर वे अपनी मनशक्ति से वे कमज़ोर नही होते। समाज में बहुत से ऐसे लोग हैं जो शाररिक रुप से ठीक होते हैं पर वे मन से बहुत कमज़ोर होते हैं। हमारे समाज में बहुत ज़रुरत हैं कि इन दिव्यांगों के परिवार व दोस्त इनका हौंसला बढ़ाएं जिससे वे अपने जीवन में कुछ नया करने का साहस जुटा सकें। दिव्य कला मेला ऐसे उद्यमी दिव्यांगों के जीवन में आत्मनिर्भरता लाने व उनमें आत्मविश्वास जगाने का मंच है। छह दिवसीय दिव्य कला मेला सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। दिव्य कला मेला के दौरान विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें विकलांग कलाकारों और प्रतिष्ठित पेशेवरों के प्रदर्शन शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...