एक्सिडेंट कर भाग रहे वाहन चालक को छोडने पर गिर सकती है 100 डायल पर गाज

शहजाद अंसारी
बिजनौर। मोटर साइकिल में टक्कर मारकर भाग रहे वाहन को सुविधा शुल्क देकर छोडने के मामले में 100 डायल पर तैनात तीन पुलिसकर्मिं के ऊपर गाज गिरना तय माना जा रहा है। सीओ धामपुर की जांच में पुलिस कर्मियों पर लगे आरोप सही पाये जाने पर तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाही की गयी है।
जानकारी के अनुसार थाना नजीबाबाद के ग्राम शहजादपुर थाना नांगल निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र भगवान सिंह, पत्नि उर्मिला उर्फ गुड्डी व भामी रूकमेश के साथ विगत 04 अप्रैल को बाइक से घर लौट रहा था। हरिद्वार मार्ग पर होटल इन्द्रलोक के समीप एक डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी थी जिसमें पत्नि उर्मिला की मौत हो गयी थी। जबकि भाभी और वह खुद घायल हो गया था। परिजनों ने 100 डायल पर तैनात सिपाहियों पर डीसीएम चालक से हमसाज होने तथा रूपये लेकर उसे भगाने का आरोप लगाते हुए नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया एवं एसडीएम सीओ ने जांच के बाद दोषी पाये जाने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया था। एसपी संजीव त्यागी ने मांमले की जांच सीओ धामपुर महावीर सिंह से कराई तो आरोप सही पाये गये। सीओ की रिपोर्ट पर 2428 डायल 100 पर तैनात अमर सिंह, अमित कुमार, चालक सोनू के खिलाफ कार्रवाही की गई है।

खबरें और भी हैं...