शहजाद अंसारी
बिजनौर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की आगामी 23 मई को होने वाली मतगणना को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप मतगणना सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने कल्क्ट्रेट सभागार में समस्त राजनैतिक दलों के अभिकर्ताओं से सहयोग के साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को कहा कि स्ट्राग रूम में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कडे इंतजाम किये जाये तथा विधान सभावार काउटिंग भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार की जाये। उन्होंने कहा कि 23 मई को प्रातः 7ः00 बजे उम्मीदवारों/निर्वाचन अभिकर्ताओं के समक्ष स्ट्रांग रूम खोला जायेगा। चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि स्ट्रांग रूम खुलने के दौरान उम्मीदवारों/निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है। तत्पश्चात् सर्वप्रथम 4-बिजनौर तथा 5-नगीना (अ0जा0) लोक सभा क्षेत्र से संबंधित डाक द्वारा प्राप्त डाक-मतपत्रों की स्कैनिंग ईटीपीबीएस पर क्युआर कोड स्केनर के माध्यम से अलग हॉल में की जायेगी। इस प्रयोजनार्थ 4-बिजनौर लोक सभा क्षेत्र हेतु 10 टेविलें एवं 5- नगीना अ0जा0 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 07 टेबिलें लगायी जायेंगी।
प्रत्याशीगण ईटीपीबीएस की गणना हेतु अपना एक मतगणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हैं। इसी प्रकार 4- बिजनौर लोक सभा क्षेत्र एवं 5-नगीना अ0जा0 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतदान कार्मिकों द्वारा मतपत्र के माध्यम से फैसिलिटेशन सेन्टर पर मतदान कार्मिकों से संबंधित मतपत्रों/सेवा मतदाताओं के मतों की गणना सम्बन्धित 22-बिजनौर व 18- नगीना (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के हॉल में रिटर्निंग अफिसर के टेबिल के समक्ष 04-04 टेबिलें लगाकर की जायेगी। प्रत्याशीगण इन प्रत्येक टेबिलों पर अपना एक मतगणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि मतगणना अभिकर्ता 18 वर्ष से कम आयु का न हो। और कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी मतगणना अभिकर्ता नहीं बनाए जाएगें। मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना हाल में मोबाइल फोन/आई पैड, लैपटॉप, इलैक्ट्रानिक डिवाईस, माचिस, शस्त्र आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी तथा धूम्रपान (स्मोकींग) पूर्णतः वर्जित है।
और उक्त मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार 14-14 मतगणना टेबिल लगायी गयी है तथा एक टेबिल रिटर्निंग आफिसर/ सहायक रिटर्निंग आफिसर की होगी। इस प्रकार प्रत्येक मतगणना हॉल में कुल 15 टेबिलें लगायी गयी हैं जिन पर समस्त निर्वाचन लडने वाले उम्मीदवारों अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा प्रत्येक टेबिल पर एक-एक गणना अभिकर्ता की नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना के परिणाम की घोषणा के पश्चात् विजयी उम्मीदवार द्वारा जुलूस आदि निकालने पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा। आप सभी का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/वि0रा0, समस्त उपजिलाधिकारी, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, समस्त राजनैतिक दलों के अभिकर्ता आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।










