हाईवे पर दो कारों की आपसी टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

शहजाद अंसारी

बिजनौर। मुरादाबाद बिजनौर हाईवे पर दो कारों की आपसी टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायलों ने मुरादाबाद अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी तीन लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम  मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार थाना नूरपुर क्षेत्र के बिजनौर मुरादाबाद मार्ग पर बीती रात्रि कार में रतिराम पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम गाजीपुर थाना किरतपुर, महावीर सिंह पुत्र बुद्ध सिंह राजपाल निवासी भरत विहार जिन की पुत्री की मंगनी कर सभी साथी वापस आ रहे थे जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और 2 की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरी कार में सवार अमित निवासी ग्राम सराय थाना नगीना रणजीत पुत्र महेंद्र सिंह निवासी भरतपुर बिजनौर प्रमोद पुत्र राम रतन निवासी ग्राम गांव मिर्जापुर नगीना देहात रानू पुत्र वरूण निवासी भरतपुर रघुनंदन पुत्र नजर सिंह निवासी चांगीपुर दूसरी कार में सवार थे दोनों की आमने-सामने की टक्कर मुरादाबाद बिजनौर हाईवे पर गांव शिवपुरा के पास हुई जिसमें बोलेरो में सवार रतिराम की मौके पर ही मौत हो गई और घायलों को नूरपुर स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया

जहां महावीर वह राजपाल की हालत चिंताजनक देखते हुए मुरादाबाद रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया उधर मृतक राजवीर के पुत्र मोहित ने थाने में तहरीर दी है की दूसरी कार में सवार चालक ने लापरवाही के चलते उनके पिता की कार में टक्कर मारी जिससे उनकी मौत हो गई सूचना थाने में दर्ज करा दी गई है उधर तहरीर मिलने की पुष्टि थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सोलंकी ने की है।

खबरें और भी हैं...