एस खान/औरैया।
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर एक पंचायत कर विचार विमर्श किया। इसके उपरांत उन्होंने एसडीएम को 5 सूत्रीय किसानों की समस्याओं से संबंधित मांगों का ज्ञापन सौंपा है।
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ककोर मुख्यालय पर पंचायत करने के उपरांत जिलाधिकारी को सम्बोधित अपनी 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम राशिद खां को सौपा है।
जिसमें उन्होंने कहा है कि जिले के ग्रामीण अंचलों में सूखे पड़े तालाबों को पानी से अतिशीघ्र भरवाया जाए क्योंकि वगैर पानी के पशु पक्षी बेहाल हैं। तालाबों मे पानी भरने से आगजनी होने से बचाया जा सकेगा। आगे उन्होंने कहा कि किसानों की मासिक पंचायत प्रत्येक माह की 21 तारीख को अनिवार्य रूप से होती है।
उनकी इस पंचायत में भीषण गर्मी के चलते हवा , पानी व छाया का प्रबंध किया जाए। साथ ही पंचायत के लिए उनका स्थान निर्धारित किया जाए। जनपद के जिन किसानों को किसान सम्मान धनराशि उपलब्ध नहीं हुई है, उन्हें नियमानुसार अति शीघ्र उपलब्ध कराई जाए जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके। कुछ किसानों की शिकायत है कि उनके खाते में पैसा आया और उसे वापस कर दिया गया।
60 वर्ष के किसानों को पेंशन सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्हें पर्याप्त मात्रा में बिजली दी जाए तथा बिजली में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाए। इस मौके पर प्रमुख रूप से यूनियन के जिला अध्यक्ष उमाशंकर राजपूत ,ओंकार सिंह, नाथूराम शर्मा, ध्यान सिंह , केशव सिंह , सुरेश कुमार , रामस्वरूप , प्रेम नारायण , मुन्नी देवी व रेशमा वेगम आदि शामिल रहे।










