राजमिस्त्री की धूप में काम करने के दौरान हुई मौत

अमित शुक्ला 
शुक्लागंज उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को कंचन नगर छह खंभा मोहल्ले में एक घर मे काम करने के दौरान एक राजमिस्त्री की हालत अचानक से गंभीर हो गयी। जिस घर में वह काम कर रहा था उस घर के मालिक उसे साथ मे काम कर रहे लेबर के साथ गाड़ी में बिठा कर निजी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे हैलट रेफेर के लिए कहा।
जिसके बाद गृह मालिक ने दोनों को राजधानी मार्ग पर लाकर छोड़ दिया। फिर उसे वही  कुछ ज़रूरी काम बताकर वह से चला गया। राजमिस्त्री की मार्ग पर ही मौत हो गयी जिससे वहां लोगो की भीड़ लग गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू(50) पुत्र स्व जगन्नाथ कंचन नगर मोहल्ले में रहता था। मृतक राजू राजमिस्त्री का काम करता था। मृतक राजू का काम कंचन नगर छह खंभा मोहल्ले में किसी मास्टर के घर पर लगा हुआ था जहां वह अपने एक साथी लेबर प्रदीप चौरसिया के साथ काम कर रहा था।
धूप तेज़ होने के कारण वह काम करते करते अचानक से गिर पड़ा और जीनो से लुढ़कते लुढकते नीचे आ गया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी। गृह मालिक ने उसे लेबर साथी के साथ अपनी बाइक पर बैठाकर पास के निजी अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताकर उसे हैलट रेफेर कर दिया। गृह मालिक ने उसे फिर बाइक पर बैठाया और राजधानी मार्ग पर आकर उसके साथी लेबर को कुछ ज़रूरी काम बताकर वहां से रफूचक्कर हो गया। जिससे राजमिस्त्री की मार्ग पर ही मौत हो गयी।
लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दिल्ली में रहने वाली उसकी पत्नी कमला को भी सूचना दे दी है। मृतक के तीन बेटियां भी हैं। मृतक की पत्नी दिल्ली में रहकर ही काम करती है व गुज़र बसर कर रही है।

खबरें और भी हैं...