इस देश में पहली बार हुआ यह कारनामा, महिला ने एक साथ दिए 6 बच्चो को जन्म

प्रतीकात्मक तस्वीर

अक्सर कुछ  खबरे ऐसी होती है जो सोचने पर मजबूर कर देती है. क्या ऐसा भी हो सता है आज की दुनिया में  हो सकता हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सा  होता है. मगर जब सामने आती है तो होश तक उड़ जाते है. ऐसा ही कुछ आज हम आपको बताने जा रहे जिसे जानकर आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे. आपने अभी तक  जुड़वां बच्चों के जन्म के बारे में तो आपने बहुत सुना और देखा भी होगा, लेकिन जरा सोचिए कि एक साथ अगर छह-सात बच्चे जन्म ले लें तो. यह सुनने में किसी चमत्कार से कम नहीं लगता. ऐसा ही एक चमत्कार पोलैंड में हुआ है। जिसने भी देखा हो हैरानी में आ गया.

जानिए क्या है मामला 

मिली जानकारी के मुताबिक पोलैंड के हॉस्पिटल में ऐसा चमत्कार देखने को मिला जिसने देखकर डॉक्टर के भी पसीने छूट गए. ऐसा यहाँ  पहली बार हुआ है. यहाँ एक महिला ने 6 बच्चो को जन्म दिया. इन बच्चों का जन्म उत्तरी पोलैंड के एक अस्पताल में सीजेरियन के जरिये हुआ. इन छह बच्चों में चार लड़कियां और दो लड़के हैं. क्राकोव स्थित यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की प्रवक्ता मारिया व्लोद्कोव्सका ने कहा कि इन बच्चों का जन्म गर्भ के 29वें सप्ताह में हुआ है. उन्होंने कहा कि इनका वजन 890 ग्राम से 1.3 किलोग्राम के बीच है.

’ पोलैंड के राष्ट्रपति ने ट्विटर पर बच्चों के माता-पिता तथा चिकित्सकों को दी बधाई 

मारिया ने कहा कि बच्चे स्वस्थ हैं लेकिन आगे के विकास के लिये उन्हें इंक्यूबेटर में रखा गया है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि पांच बच्चों का जन्म होने वाला है। अस्पताल के नियोनैटोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर रिसजार्ड लौटरबाख ने कहा, ‘यह पोलैंड में पहली बार हुआ है कि एक साथ छह जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है। यह पूरे विश्व में अनोखी घटना है।’ पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रजेज दूदा ने ट्विटर पर बच्चों के माता-पिता तथा चिकित्सकों को बधाई दी।

खबरें और भी हैं...