
शिमला, (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुष्क मौसम का दौर खत्म हो गया है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मध्यवर्ती व मैदानी भागों में बारिश हो रही है। इससे पूरा प्रदेश शीतलहर की जकड़ में है।
शुक्रवार को राज्य के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आई है। राजधानी शिमला में रात भर बर्फीली हवाओं के साथ रुक-रुककर वर्षा हुई, तो पर्यटन स्थल कुफरी समेत अप्पर शिमला की वादियां बर्फबारी से सराबोर हो गईं। अप्पर शिमला के फागु, कुफरी, नारकंडा और खड़ापत्थर में देर रात बर्फबारी हुई।
शिमला जिला के चांशल में भारी बर्फबारी हो रही है। जनजातीय क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, किन्नौर और पांगी में भी बीती रात से बर्फबारी का सिलसिला चल रहा है। जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली एवं आसपास के इलाकों सोलंगनाला, धुंधी, कोठी व पलचान इत्यादि स्थलों में भी बर्फबारी हो रही है। सिरमौर जिला के चूड़धार भी भी बर्फ गिर रही है। अटल टनल रोहतांग में बर्फबारी से सफेद चादर बिछ गई है।
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक कुफरी और मनाली में 04-04 सेंटीमीटर बर्फ गिर चुकी है। किन्नौर जिला के कल्पा में 2.7, लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में 0.9 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।











