
भास्कर समचार सेवा
शिकोहाबाद ।नारायण महाविद्यालय में जी20 सम्मेलन की कड़ी में सांस्कृतिक साप्ताहिक कार्यक्रम के दूसरे एवं तीसरे दिन गायन, नृत्य, भाषण, मेहंदी, काव्य पाठ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार सिंह जी द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रो महेश आलोक, प्रो अरविंद कुमार, प्रो वेदानंद त्रिपाठी, प्रो संगीता पांडे, डॉ अरविंद सेंगर, डॉ ज्योति सिंह, एवं सांस्कृतिक समिति की प्रभारी डॉ कविता यादव एवं सभी सदस्य प्रो विनीता कटिहार, डॉ पीके जादौन, डॉ स्वीटी सिंह, डॉ मृदुला यादव, डॉ प्रियंका राजपूत, डॉ शुभी पटेल, डॉ अलख नारायण, डॉ मनमोहन सिंह, डॉ मोहित गुप्ता, डॉ दिनेश अनुरागी, डॉ उमेश जादौन, डॉ केके यादव, डॉ विवेक सिंह आदि सभी शिक्षक साथीयों ने उपस्थित रहकर सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।














