सीएनजी सिलेंडर से लदे ट्रक में टक्कर मारकर दुकान में घुसा अनियंत्रित ट्रक

सीएनजी ट्रक के ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

भास्कर समाचार सेवा
बुलन्दशहर। जनपद की तहसील अनूपशहर स्थित अलीगढ़ बस स्टैंड के निकट एक माल से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा। मंगलवार देर रात्रि हुई इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन इस हादसे में दुकान मालिक व सड़क पर खड़े वाहन स्वामियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं अनियंत्रित ट्रक एक सीएनजी सिलेंडर से लदे ट्रक से भी टकराया जिससे सीएनजी ट्रक से गैस का रिसाव होने लगा। लेकिन सीएनजी सिलेंडर से लदे ट्रक चालक सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल सिलेंडरों के वाल्व बन्द कर दिए जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के वक्त दुकान के बाहर बैठे लोग भी अनियंत्रित ट्रक को अपनी ओर आता देख लोग भाग खड़े हुए।
जानकारी के मुताबिक नगर के अलीगढ़ बस स्टैंड पर अलीगढ़ की तरफ से एक ट्रक माल लेकर आ रहा था। इस दौरान ट्रक का आगे का टायर के फट जाने के कारण ट्रक ने पहले सीएनजी के ट्रक में टक्कर मारी जिससे सीएनजी का ट्रक सड़क किनारे खड़ी एक कार में जा घुस जिससे कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके पश्चात ट्रक रोड पर खड़ी मोटरसाइकिल पर चढ़ता हुआ नाले में जा फंसा। नाले के किनारे स्थित दो दुकानों में भी हादसे से काफी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई।

वर्जन
ट्रक के नंबरों के आधार पर ट्रक के मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यज्ञदत्त शर्मा, कोतवाली प्रभारी अनूपशहर।

खबरें और भी हैं...