गणतंत्र दिवस से पूर्व पुलिस ने की होटलों सार्वजनिक स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद । कमिश्नरेट नगर जोन, देहात जोन और ट्रांस हिंडन जोन में गणतंत्र दिवस से पूर्व पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के आदेश पर सभी जोन के डीसीपी के निर्देशन में होटलों रेलवे स्टेशन बस अड्डा ऑटो स्टैंड सहित सभी जगह चेकिंग अभियान चलाकर चेकिंग की गई है ।पढ़िए दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी की इस रिपोर्ट में पुलिस सुरक्षा को लेकर कैसे है अर्लट। गौरतलब है कि दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड और सलामी को लेकर दिल्ली से सटे गाजियाबाद सीमा के अंतर्गत कमिश्नरेट में पुलिस टीम द्वारा असामाजिक तत्व पर कड़ी निगाह रखने के साथ-साथ सभी होटलों में रजिस्टर भी चेक किये जा रहे है।और होटलों के संचालकों से होटलों में आने वाले लोगों के बारे में जानकारी भी एकत्रित की गई है । इसके साथ ही चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी नजर रखी जा रही है। जानकारी के अनुसार बता दें कि दिल्ली में हाई अलर्ट होने के बाद 26 जनवरी जैसे पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने और सुरक्षा व्यवस्था के चलते जनपद कमिश्नरेट में ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान एसीपी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। एसीपी खुद सड़कों पर रहकर थाना प्रभारियों के साथ चेकिंग अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने का प्रयास कर रहे हैं । दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के चलते गाड़ियों की भी बारीकी से चेकिंग की जा रही है। तो वही होटलों में आने वाले लोगों के रजिस्टर चेक कर उनकी आईडी भी चेक की जा रही है। जहां एसीपी खुद होटलों सार्वजनिक स्थानों बस अड्डा रेलवे स्टेशन ऑटो स्टैंड पर डॉग स्क्वायड टीम के साथ चेकिंग अभियान कर चार चांद लगा रहे हैं। वही असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश पुलिस टीम को दिए गए हैं। गणतंत्र दिवस से पूर्व चेकिंग अभियान और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखते हुए पुलिस अपना काम बेहतरीन तरीके से करते हुए दिखाई दे रही है।

खबरें और भी हैं...