रूडसेट संस्थान महिलाओं को बना रहा आत्मनिर्भर 

रूटसेट संस्थान में चले 30 दिन तक प्रशिक्षण कार्यक्रम में 33 महिलाओं ने पूरा किया प्रशिक्षण 

भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद। नेशनल हाईवे डासना में स्थित रूट सेट संस्थान ने अपने नियमित कार्यक्रम के तहत स्वालंबन के लिए ब्यूटी पार्लर में तीस दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 33 प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों और महिलाओं को सफलता पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त करने पर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया है। इस मामले में मुख्य अतिथि हिमांशु शेखर तिवारी और संस्था की निदेशक श्रीमती सुमन लता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद से सभी महिला व युवतियां अपने कैरियर की शुरुआत कर सकती हैं और अपनी आमदनी बढ़ा सकती है। प्रशिक्षण समापन के दौरान उत्साहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला और युवतियों ने अपने अनुभव बताया कि अब वह आत्मविश्वास के साथ स्वरोजगार स्थापित करने में सक्षम है। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे अतिथियों ने सभी को भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि यदि किसी प्रतिभागी को भविष्य में लोन की आवश्यकता होती है तो प्राथमिकता के आधार पर उनका लोन किया जाएगा। ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण देने वाली श्रीमती माधुरी सिंह ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया । जिसमें थ्रेडिंग, वैक्स, फेशियल विभिन्न तरीकों के मेकअप ब्राइडल वाटरप्रूफ मेहंदी आर्ट नेल आर्ट हेयर कटिंग स्पा बॉडी मसाज आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया है। इसके अलावा प्रशिक्षण में स्वरोजगार का महत्व उद्यमिता विकास समय प्रबंधन लक्ष्य निर्धारण बाजार सर्वेक्षण डिजिटल बैंकिंग वित्तीय साक्षरता आदि के बारे में भी जानकारी संस्थान के संकाय दिनेश तोमर व तरुण शर्मा ने सभी को दी। जिससे कि यह सफल उद्यमी बनने में कारगर सिद्ध हो और देश के आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभा सके। हालांकि संस्थान की निदेशक श्रीमती सुमन लता शर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए तथा साथ ही यह भी बताया कि संस्थान स्वरोजगार स्थापित करने में उनकी मदद करेगा और आगे बढ़ने के लिए उनका मार्गदर्शन भी करता रहेगा और संस्थान इसी सप्ताह में फैशन डिजाइनिंग इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग का कार्यक्रम शुरू कर रहा है । सुमन लता ने आगे बताया कि रूडसेट संस्थान स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं महिलाओं और युवतियों को प्रशिक्षण देने का कार्य करता है और सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम कर रहा है। बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के अलावा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर संस्थान से जुड़े अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...