
भास्कर समाचार सेवा
बुगरासी। क्षेत्र के गांव मांकड़ी में प्रस्तावित निर्माणाधीन सम्पर्क मार्ग में संशोधन के लिये ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि मांकड़ी से दौलतपुर, बुगरासी के करीब 4 किलोमीटर प्रस्तावित सम्पर्क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें से करीब 600 मीटर का टुकड़ा गांव के बीच से होकर गुजर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि 10 फिट चौड़े बनने वाले मार्ग से गांव के अंदर से किसानों की बुग्गी-ट्रैक्टर आदि निकलने में काफी असुविधा होगी। 10 फिट मार्ग के दोनों ओर बनने वाले नाले को करीब 6-6 फिट छोड़कर बनाया जाये, ताकि ग्रामीणों की बुग्गी और ट्रैक्टर निकलने में सहूलियत हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में नितिन त्यागी, अमित त्यागी, वीरेंद्र सिंह, पंकज त्यागी, राजीव कुमार, प्रभु सिंह, विजय त्यागी, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।














