लाडली जी मंदिर में बसंत से शुरू होगी चालीस दिवसीय होली की धमार

लाडली जी मन्दिर में आज गढ़ेगा होली का डाढ़ा

लाडली जी मंदिर बरसाना में 27 फरवरी को लड्डू, 28 को लठामार होली एवं 1 मार्च को नंदगांव में खेली जाएगी लठामार होली

भास्कर समाचार सेवा

बरसाना। ‘’राधे देखि वन बाट रितु बसंत आनंत मुकलित कुसुम अरु फाल पात उक्त पदों के साथ ब्रज के दिव्य व अनूठे प्रेम का रुप कहे जाने वाले लठामार रंगीली होली की शुरुआत बसंत पंचमी से चालीस दिवसीय होली की धमार शुरु हो जाती है। गुरुवार को कस्बे के लाडली जी मन्दिर में गोस्वामी समाज के लोगों द्वारा कवि जयदेव स्वामी द्वारा रचित पद ’’ललित लवंग लता परिसीलन कोमल मलय समीरे, मधुकर निकर करवित कोकिल कूजित कुंज कुटिरे आदि पदों के साथ वृषभानु नंदनी को अबीर गुलाल अर्पितकर होली का डाढ़ा गाढ़ेंगे वहीं श्रीजी मंदिर में 27 फरवरी को लड्डू होली, 28 फरवरी को लठामार होली तथा 1 मार्च को नन्दगांव की लठामार होली का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाएगा। लाडली जी मन्दिर सेवायत जगदीश गोस्वामी ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन से ही राधारानी मन्दिर में फूल बंगला बनना शुरु हो जाते है। बसंत की सुबह से ही वृषभानु नंदनी बसंती वस्त्रों से सुसज्जित होकर जगमोहन में बने बसंती फूल बंगले में विराजमान होकर अपने भक्तों पर कृपा का सागर बरसाएंगी वहीं चालीस दिनों तक लाडिली जी मंदिर में होली के पदों का गायन गोस्वामी समाज द्वारा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...