राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विधिक साक्षरता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह के दिशा निर्देशन में दिलाई गई मतदाता दिवस की शपथ

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद l उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह के दिशा निर्देशन में 25 जनवरी 2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यजुवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अधिक युवा मतदाताओं को राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, भारत सरकार ने हर साल 25 जनवरी को “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” ​​के रूप में मनाने का फैसला किया है। यह भारत के चुनाव आयोग के स्थापना दिवस को चिह्नित करने के लिए 25 जनवरी 2011 से शुरू किया गया है। मतदाता दिवस के आयोजन में माननीय जिला जज हरवीर सिंह द्वारा कार्यक्रम में मौजूद अधिकारीगण, कर्मचारियों एवं उपस्थित वादकारीयों व अधिवक्तागण को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई, साथ ही शपथ में कहा गया कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगेl कार्यक्रम में आगामी 11 फरवरी 2023 दिन शनिवार को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में भी अपनी मामलों को निस्तारित कराने हेतु प्रेरित किया गया।

खबरें और भी हैं...