
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। देश में 13 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़े भव्यता के साथ मनाए जाने के क्रम में तहसील टूंडला सभागार में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में उप जिलाधिकारी सतेंद्र सिंह तथा तहसीलदार टूंडला डॉ संतराज सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में मत का प्रयोग कैसे करना है क्यों करना है,लोकतंत्र में मत की क्या भूमिका होती है, इसके बारे में जागरूक किया एवं भारत एक लोकतांत्रिक देश है इसे कैसे और मजबूत किया जाए आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की । सर्वप्रथम उप जिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शपथ दिलवाई उसके बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले10 बूथ लेवल ऑफिसर तथा 5 सुपरवाइजर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए,उसके बाद दिव्यांग जनों तथा गरीब वृद्ध मतदाताओं को कंबल वितरित किए गए।














