
भास्कर समाचार सेवा
सिरसागंज। क्षेत्र के भदेसरा, ऊमरी सहित कई प्राथमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बच्चों व अभिभावकों को शपथ दिलाई गई। वहीं मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बुधवार को जगह-जगह स्कूल कॉलेजों में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। वही मतदान के महत्व को समझाया गया। आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए भी संकल्प लिया गया। इसी क्रम में फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र के गांव भदेसरा, ऊमरी, माहदपुर सहित कई प्राथमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था के द्वारा ग्रामीण इंडियन सपोर्टिंग ट्रस्ट के सहयोग से चलाए जा रहे कदम प्लस और कदम शारदा प्रोजेक्ट के तहत डिवीजन ऑर्गेनाइजर धर्मचंद शर्मा के मार्गदर्शन से आयोजित किए गए कार्यक्रम में बच्चों व अभिभावकों को मतदान के महत्व को समझाया और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर संस्था के एक्सीलेटर मोती लाल शर्मा, बिरजेश कुमार, ऑर्गेनाइजर कैलाश ,दीप्ति , विनोद वैष्णव व सभी कदम वॉल्यंटर, स्कूलों के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक सहित बच्चे उपस्थित रहे।














