राष्ट्रीय मतदाता दिवस:जिलाधिकारी ने “मतदाता जागरुकता रैली” को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भास्कर समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को जनपद में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया जिसमें जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा राजकीय इण्टर कॉलिज मैदान से विभिन्न स्कूलो के छात्र- छात्राओं की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया रैली का समापन श्री राम कॉलिज पर हुआ। इस दौरान श्रीराम कॉ​लिज में छात्र-छात्राओ द्वारा भारत के नक्शे पर मानव श्रंखला बनाई गयी एवं 1 बजे नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिला प्रशासन द्वारा श्रीराम कॉलिज में छात्र छात्राओं एंव कर्मचारियों, अधिकारीयों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गयी और 18 वर्ष के युवा मतदाताओं को पहचान पत्र वितरीत किए गए तथा नेहरू युवा केन्द्र के छात्रो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सर्वेश्रेष्ठ कार्य करने वाले विधान सभा वार् 12 बी0 एल0 ओ0, 6 सुपर वाइजर तथा 6 रजिस्ट्रार कानूनगो एवं जिला आईकोन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संचालक श्रीराम कालिज की प्रधानाचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला, जीआई सी कॉलिज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...