एमसीडी के मेयर चुनाव का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जानिए किस दिन होगी सुनवाई

नई दिल्ली (हि.स.)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर चुनाव का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार डॉ. शैली ओबेराय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जल्द से जल्द मेयर का चुनाव कराने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 27 जनवरी को सुनवाई कर सकता है।

याचिका में मांग की गई है कि दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव जल्द से जल्द कराया जाए। उन्होंने कहा कि एल्डरमैन यानी मनोनीत पार्षदों को वोटिंग का अधिकार नहीं है, लेकिन भाजपा इनसे वोटिंग कराना चाहती है। इसलिए याचिका में मांग की गई है कि मनोनीत पार्षदों को वोटिंग के अधिकार से दूर रखने का दिशा निर्देश जारी किया जाए।

उल्लेखनीय है कि एमसीडी के चुनाव विगत 4 दिसंबर को हुए थे। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 250 सीटों में से 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके अलावा भाजपा ने 104 और कांग्रेस ने नौ सीटों पर जीत दर्ज की थी। उसके बाद से दो बार मेयर पद के चुनाव के लिए एमसीडी की बैठक हुईं लेकिन दोनों ही बार मेयर का चुनाव हंगामे के चलते नहीं हो सका।

खबरें और भी हैं...