
उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को किया गया सम्मानित
भास्कर समाचार सेवा सहारनपुर। नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति, महिला शिक्षक संघ एवं रोशनी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने आज दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग कल्याण शिक्षण संस्थान के बच्चों ने संवाद स्थापित कर उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।
गंगोह रोड चन्द्र विहार कालोनी स्थित शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उद्यमी सुषमा बजाज, चांदनी राठौर, स्वच्छ भारत मिशन की जिला कोर्डिनेटर जसलीन कौर, समरीन फातिमा, एमआईआईटी कम्प्यूटर सैंटर की निदेशक जैनब ने मां सरस्वती के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिव्यांग दृष्टिबाधित बच्चे भले ही शारीरिक रूप से कमजोर हो, लेकिन उनके भीतर मस्तिष्क व कार्य करने की पूरी भावना है और हमें उन्हें किसी भी रूप से कम आंककर बेचारे नहीं बल्कि स्वावलम्बी बनाना चाहिए। उनके भीतर आत्म सम्मान व आत्म निर्भर बनने का जज्बा पैदा करें, ताकि वह भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। अग्रवाल डांस एकेडमी के बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। नेत्रहीन विद्यालय के शिवम शौर्य, श्रवण, अनुज, पवन, आशीष आदि द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर नेत्रहीन विद्यालय के संस्थापक संजय शर्मा, चांदनी राठौर, सुषमा बजाज, जसलीन कौर, समरीन फातिमा, सुमन बाला व जैनब को शिक्षा व औद्योगिक क्षेत्र मंे उल्लेखनीय कार्य किए जाने पर नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल, महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह, रोशनी वेलफेयर सोसयाटी की अध्यक्ष शबाना रईस ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षण संस्थान के संस्थापक संजय शर्मा व संचालन अर्चित अग्रवाल ने किया। इस मौके पर शंकर अरोड़ा, निधि धीमान, आशा सबरवाल, अनु शर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्य अमन सिंह, सुषमा शर्मा, मोहिनी कमल, हिमांशु, विजयपाल रावत, अश्विनी पुंडीर आदि उपस्थित रहे।















