
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। कन्हैया कालोनी में गृह कलेश के चलते हुए युवक ने पंखे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कन्हैया कालोनी 35 वर्षीय सचिन त्यागी पुत्र कालूराम का घर में किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। गुस्साए सचिन त्यागी ने कमरे में चला गया। काफी इंतजार के बाद वह कमरे से बाहर नहीं निकाला। परिजनों ने उसे आवाज दी। लेकिन जवाब नहीं मिला। आवाज सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए। कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो उसका शव पंखे से लटका हुआ था। सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक सचिन के शव को पंखे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।















